उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मजदूरों की झोपड़ी में लगी आग, तीन झोपड़ियां जलकर राख

हल्द्वानी में गौला मजदूरों की तीन झोपड़ी में आग लगने की घटना सामने आई है. हादसे में तीन झोपड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो गई. वहीं, पुलिस और राजस्व विभाग ने जांच कर उचित मुआवजा देने की बात कही है.

haldwani
मजदूरों की झोपड़ी में लगी आग

By

Published : Mar 14, 2021, 7:48 PM IST

हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत गौला नदी में वाले मजदूरों की झोपड़ी में आग लग गई. देखते ही देखते तीन झोपड़िया जलकर पूरी तरह से खाक हो गई, जिसमें मजदूरों का रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया.

पढ़ें-हल्द्वानी में कपड़े के शोरूम में लगी आग, लाखों पर सामान जलकर राख

बताया जा रहा है कि मजदूर काम से बाहर गए थे. इस दौरान अज्ञात कारणों के चलते उनके झोपड़ियों में आग लग गई. आग के चलते मजदूरों के घरेलू सामान के अलावा नकदी भी जलकर खाक हो गई.

मामले को लेकर फिलहाल पुलिस और राजस्व विभाग पूरे मामले की जांच कर रही है और मजदूरों को उचित मुआवजा देने की बात कह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details