हल्द्वानी: काठगोदाम राजमार्ग स्थित वॉकवे मॉल के पास ब्लैकबेरी के शोरूम में भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि देखते देखते ही शोरूम पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की 4 गाड़ियों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया.
आग बुझाने के दौरान दमकल विभाग के कर्मचारियों को मामूली चोटें भी आई हैं. वहीं, इस दौरान दमकल विभाग के एक कर्मचारी की मोबाइल भी जलकर खाक हो गई. आग से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है. फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.