उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी के ब्लैकबेरी शोरूम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान - हल्द्वानी शोरूम में लगी आग

हल्द्वानी में एक शोरूम में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई. देखते देखते ही शोरूम जलकर राख हो गया. मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

हल्द्वानी
शोरूम जलकर खाक

By

Published : Dec 6, 2020, 4:41 PM IST

Updated : Dec 6, 2020, 7:00 PM IST

हल्द्वानी: काठगोदाम राजमार्ग स्थित वॉकवे मॉल के पास ब्लैकबेरी के शोरूम में भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि देखते देखते ही शोरूम पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की 4 गाड़ियों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया.

आग बुझाने के दौरान दमकल विभाग के कर्मचारियों को मामूली चोटें भी आई हैं. वहीं, इस दौरान दमकल विभाग के एक कर्मचारी की मोबाइल भी जलकर खाक हो गई. आग से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है. फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

शोरूम जलकर खाक

ये भी पढ़ें:मसूरी: सनातन धर्म मंदिर के गोदाम में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां

मौके पर पहुंची पुलिस और फायर विभाग की टीम आग लगने के कारणों का पता लगा रही है. मुख्य अग्निशमन अधिकारी संजीवा कुमार के बताया कि आग भीषण होने के चलते दमकल कर्मियों को आग पर काबू करने में घंटों समय लग गया. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. शोरूम में आग लगने पर ग्राहक किसी तरह से बचकर वहां से निकले.

Last Updated : Dec 6, 2020, 7:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details