नैनीताल:कैलाखान कैंट कैंट परिषद क्षेत्र स्थित एक घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिसमें घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया. इस घर में करीब 5 परिवार के 25 लोग रहते हैं. गनीमत रही कि इस भीषण अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई.
घर में आग लगने की सूचना स्थानीय महिला ऋतु द्वारा दी गई, जिसके बाद आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन जबतक स्थानीय लोग आग पर काबू पाते तबतक आग ने घर को पूरी तरह से चपेट में ले लिया था. आग लगने से घर में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड बजट सत्र का दूसरा दिनः सदन में गरमाया भराड़ीसैंण लाठीचार्ज का मुद्दा, विपक्ष का वॉकआउट
स्थानीय लोगों ने 112 के माध्यम से घर में आग लगने की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया. फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग पर काबू पाने के लिए भवाली एयरफोर्स की फायर ब्रिगेड की टीम को भी मौके पर आना पड़ा.
आर्मी कैंट क्षेत्र स्थित घर में लगी भीषण आग इस दौरान फायर ब्रिगेड कर्मियों को आग बुझाने और रेस्क्यू करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, क्योंकि जिस घर में आग लगी थी उस घर के अंदर करीब 12 सिलेंडर रखे हुए थे जो कभी भी फट सकते थे. इस वजह से फायर सर्विस और पुलिस के जवानों को अपनी जान हथेली पर रखकर आग पर काबू पाना पड़ा.
वहीं, घटना के बाद तल्लीताल थाने के एसओ विजय मेहता ने बताया कि करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है, जिसमें लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया.