हल्द्वानी: सोमवार को हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के आंवला गेट पर मजदूरों की 14 झोपड़ियों में आग लग गई थी. आग लगने से जहां 14 झोपड़ियां जलकर राख हो गई वहीं बीड़ी से आग लगने का मुख्य कारण बताया जा रहा है. वहीं आग लगने से कई परिवारों की छत छिन गई है. गनीमत के रही कि आग लगने के दौरान कम लोग ही वहां मौजूद थे, बाकी लोग गौला नदी में काम कर रहे थे.
बहन की शादी के लिये जमा किये थे पैसे, बीड़ी से लगी आग ने छीनी 'उम्मीद', कइयों की पूंजी स्वाहा
हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के आंवला गेट पर बीते दिन मजदूरों की 14 झोपड़ियों में आग लग गई थी. वहीं इससे मजदूरों की जिंदगी भर की जमा पूंजी पर स्वाहा हो गई. आग लगने का मुख्य कारण बीड़ी बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, एक मजदूर बीड़ी पीने के बाद भूसे के ढेर में फेंक दिया था जिसके चलते मजदूरों की झोपड़ियों में आग लगी. जबतक पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची आग काफी फैल चुकी थी. तीन गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया लेकिन तबतक सब खत्म हो चुका था. कई मजदूरों की जिंदगी भर की जमा पूंजी स्वाहा हो गई तो कई लोगों का सारा सामान जल गया.
आग के कारण झोपड़ियां ही नहीं, पास रखी साइकिल, बाइक, रिक्शा, अनाज, फ्रिज-कूलर सहित लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. यही नहीं, मजदूर और उनके बच्चे अब सड़क पर आ गए हैं.
बताया जा रहा है कि आग लगने के दौरान एक दिव्यांग बच्ची भी आग में फंस गई थी, जिसको उसके भाई ने जान जोखिम में डालकर बचाया. वहीं एक मजदूर अपनी बहन की शादी के लिए ₹52000 के जेवरात भी बनाए थे और दूसरा सामान भी खरीदा था, जो भी नष्ट हो गया.