उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सिलेंडर में लीकेज से ठेले में लगी आग - leakage in the gas cylinder

हल्द्वानी के कालाढूंगी रोड स्थित गैस गोदाम चौराहे पर छोले-भटूरे के एक ठेले में आग लगने से ठेले सहित एक दुकान जलकर राख हो गया है.

haldwani fire
haldwani fire

By

Published : Mar 22, 2021, 2:49 PM IST

हल्‍द्वानी: कालाढूंगी रोड स्थित गैस गोदाम चौराहे पर छोले-भटूरे के एक ठेले में आग लगने से ठेले के साथ एक दुकान जलकर राख हो गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने किसी तरह से आग पर काबू पाया.

आग की वजह से ठेले और दुकान में रखे सामान जलकर राख हो गए हैं. बताया जा रहा है कि गैस गोदाम चौराहे के पास कॉस्मेटिक दुकान के आगे राजेश मौर्य नाम का व्यक्ति छोले-भटूरे का ठेला लगाता था.

सुबह जब वह दुकान की सफाई कर छोले-भटूरे बनाने की तैयारी कर रहा था, तभी उसके गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली और सिलेंडर के साथ-साथ उसका ठेला भी धू-धू कर जलने लगा. इस दौरान राजेश मौर्या अपना अकेला छोड़ भाग खड़ा हुआ. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि ठेले के पीछे कॉस्मेटिक की दुकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गई.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड: नेचुरल वाटर रिसोर्स होंगे पुनर्जीवित, सर्वे ऑफ इंडिया करेगा अध्ययन

बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा नुकसान कॉस्मेटिक की दुकान को पहुंचा है. वहीं, दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंचकर किसी तरह से आग पर काबू पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details