हल्द्वानी: वनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में भीषण आग लग गई. आग की सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर बमुश्किल से काबू पाया. प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग से करीब 20 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि रात करीब 1:30 बजे वनभूलपुरा थाना क्षेत्र के एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आग लग गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि आग इतनी विकराल थी कि अन्य दुकानों को भी चपेट में ले सकती थी, लेकिन इससे पहले दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. वहीं आग से दुकान में रखे भारी मात्रा में बिजली का सामान इन्वर्टर, पंखे, फ्रिज, कूलर, गीजर सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर पूरी तरह से राख हो गये. आग से लाखों रुपए के सामान का नुकसान बताया जा रहा है.
पढ़ें-Uttarakhand Forest Fire: अभी से ही धधक रहे जंगल, वर्ल्ड बैंक प्रोजेक्ट में 200 करोड़ की व्यवस्था