हल्द्वानी: शहर के सत्यनारायण मंदिर गली में कपड़े के थोक व्यापारी के गोदाम में आग लग गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ियों ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग से लाखों रुपए के कपड़े जलकर राख हो गए. घटना बीते देर रात की बताई जा रही है. जहां आसपास के लोगों ने गोदाम के छत पर आग धधकती देखकर पुलिस को सूचना दी.
हल्द्वानी में कपड़े के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जल कर हुआ राख - गोदाम में लगी भीषण आग
हल्द्वानी सत्यनारायण मंदिर गली में बीते देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक कपड़े के गोदाम में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और कपड़े का गोदाम जलकर राख हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया.
शहर के कालाढूंगी मार्ग स्थित सत्यनारायण मंदिर गली कॉलोनी निवासी सुशील कुमार अग्रवाल कपड़ों के थोक विक्रेता हैं. सुशील अग्रवाल ने बताया कि मकान के निचले इसमें वह परिवार के साथ रहते हैं, जबकि तीसरी मंजिल पर कपड़े का गोदाम है. रात 11 बजे के करीब जब वो खाना खाकर सोने जा रहे थे, तभी लोगों ने उनके घर के ऊपर बने गोदाम में आग लगने की सूचना दी. जिसके बाद परिवार के सभी लोग घर से बाहर निकल गए. जिसके बाद आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया.
पढ़ें-त्यूणी अग्निकांड: जांच के दौरान सामने आए नए तथ्य, एलपीजी सिलेंडर पर अनभिज्ञता बनी दुर्घटना की वजह
लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक गोदाम में रखा सामान जलकर राख हो गया. कपड़ा व्यापारी के मुताबिक घर के ऊपरी हिस्से में उन्होंने गोदाम बना रखा था, जिसमें रेडीमेड कपड़े और अन्य सामान भी रखा हुआ था. आग इतनी विकराल थी कि पल भर में लाखों का सामान जलकर राख हो गया.आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. वहीं रिहायशी कॉलोनी में आग लगने से लोगों में हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि समय रहते अग्निशमन की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था.