उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगरः मॉल में आग लगने से मची अफरा-तफरी, कर्मचारियों से नहीं चला फायर सिस्टम - रामनगर फायर बिग्रेड

रामनगर के आस्थान मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित हनी वंडर्स फूड रेस्टोरेंट के किचन में रखे डीप फ्रीजर के तार में शॉट सर्किट होने की वजह आग लग गई. इतना ही नहीं मॉल में बकायदा आपात स्थिति से निपटने के लिए फायर सिस्टम भी रखे गए थे, लेकिन किसी भी कर्मचारी को फायर सिस्टम चलाना नहीं आता था.

मॉल में आग

By

Published : Nov 9, 2019, 5:42 PM IST

रामनगरः आस्थान मॉल की फूड शॉप पर अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी. सूचना पर पहुंची टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. इस घटना में मॉल प्रबंधक की बड़ी लापरवाही सामने आई है. मॉल में फायर सिस्टम लगे होने के बावजूद भी कर्मचारी इसका इस्तेमाल नहीं कर पाए. आलम तो ये देखिए किसी को भी फायर सिस्टम चलाना नहीं आता था. हालांकि, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है.

आस्थान मॉल में आग.

जानकारी के मुताबिक, रामनगर के आस्थान मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित हनी वंडर्स फूड रेस्टोरेंट के किचन में रखे डीप फ्रीजर के तार में शॉट सर्किट होने की वजह आग लग गई. आग ने किचन की छत पर लगे थर्माकोल की सीट को पकड़ लिया. जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया है. मॉल में मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना मॉल प्रबंधन और फायर बिग्रेड को दी.

ये भी पढ़ेंःदेहरादून: बेहतरीन कार्य के लिए सुनीता रावत को मिलेगा फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार

इतना ही नहीं मॉल में बकायदा आपात स्थिति से निपटने के लिए फायर सिस्टम भी रखे गए थे, लेकिन मॉल के अंदर तैनात किसी भी कर्मचारी को फायर सिस्टम चलाना नहीं आता था. उधर, मौके पर फायर बिग्रेड की दो गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने के कारण पूरे मॉल में धुंआ फैल गया. जिससे लोगों का मॉल के अंदर सांस लेना भारी पड़ गया.

धुंए के कारण फायर बिग्रेड की टीम को अंदर घुसने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. धुंआ निकालने के लिए रेस्टोरेंट के बाहर की ओर लगे खिड़कियों के शीशों को तोड़ना पड़ा. जिसमें एक फायर बिग्रेड का कर्मचारी खिड़की का शीशा तोड़ते हुए घायल हो गया. इस घटना में मॉल प्रबंधक की बड़ी लापरवाही सामने आई है. इस लापरवाही के चलते मॉल में एक बड़ा हादसा होते-होते टला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details