उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी के मीडिया सेंटर में लगी आग, सरकारी दस्तावेज जलकर राख - Fire breaks out in Haldwani media cent

हल्द्वानी के मीडिया सेंटर में देर रात आग (Fire in Haldwani Media Center) लग गई. मीडिया सेंटर में आग लगने से लाखों के सामान सहित सरकारी दस्तावेज जलकर राख हो गये. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट (Fire in media center due to short circuit) बताया जा रहा है

Etv Bharat
हल्द्वानी के मीडिया सेंटर में लगी आग

By

Published : Oct 6, 2022, 12:26 PM IST

हल्द्वानी: जिला सूचना, लोक संपर्क विभाग कार्यालय हल्द्वानी (मीडिया सेंटर) में भीषण आग लग गई. मीडिया सेंटर में आग (Fire in Haldwani Media Center ) लगने से यहां रखे कई कंप्यूटर प्रिंटर, इलेक्ट्रॉनिक सामान, सहित भारी संख्या में सरकारी दस्तावेज जलकर राख हो गये. आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन गाड़ी ने आग पर किसी तरह से काबू पाया.

बताया जा रहा है कि देर रात जिला सूचना कार्यालय तिकोनिया स्थित कार्यालय में आग लग गई. सुबह जब मीडिया सेंटर के कर्मचारी कार्यालय खोलने पहुंचे तो अंदर आग लगी हुई थी. आनन-फानन में कर्मचारियों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी.
पढे़ं-यूकेएसएसएससी पेपर लीक: 10 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल, हाकम पर लगा गैंगस्टर एक्ट

जिसके बाद अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची. बाद में फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि आग से मीडिया सेंटर को लाखों का नुकसान हुआ है. सरकारी दस्तावेज भी जलकर राख हो गए हैं. पूरे मामले में प्रशासन आग लगने के कारणों और हादसे में हुए नुकसान की जांच कर रहा है. प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details