हल्द्वानी:कालाढूंगी रोड पर जेल चौराहा स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में सोमवार रात 12 बजे के आसपास भीषण आग (fire in electronics shop) लग गई. आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने सुबह तक आग पर काबू पाया. दुकान का नाम जीके कलर लैब है. आग लगने से दुकान मालिक को बड़ा नुकसान हुआ है.
हल्द्वानी: रात 12 बजे इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में लगी आग, बड़ा नुकसान
हल्द्वानी में रात 12 बजे के करीब एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में भीषण आग (fire in electronics shop) लग गई. आग में दुकान मालिक का करीब बड़ा नुकसान बताया जा रहा है. दमकल की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है.
इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में लगी आग
बताया जा रहा है कि दुकान के मालिक देर रात दुकान बंद करने घर पहुंच गए थे. तभी करीब 12 बजे दुकान में आग लग गई. आग लगते ही दुकान में रखा इलेक्ट्रॉनिक का सामान धू-धू कर जलने लगा. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. दुकान स्वामी के मुताबिक प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.