नैनीताल: कुमाऊं विश्वविद्यालय के अंबेडकर छात्रावास के आउट हाउस में गुरुवार शाम को अचानक आग लग गई. कुछ ही देर में आउट हाउस जलकर राख हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
जानकारी के मुताबिक नैनीताल के सूखाताल इलाके में कुमाऊं विश्वविद्यालय का आंबेडकर आदर्श छात्रावास है. छात्रावास का आउट हाउस करीब पिछले साल से बंद पड़ा है, जिसमें गुरुवार शाम को अचानक आग लग गई. आउट हाउस में आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी.
अंबेडकर हॉस्टल के आउट हाउस में लगी आग पढ़ें-पोखरी में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर पथराव, आठ पुलिसकर्मी घायल, अतिरिक्त फोर्स भेजी
घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. तबतक आउट हाउस में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. इस हादसे में किसी तरह के जनहानि की सूचना नहीं है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि बंद पड़े हुए आउट हाउस के मकान से धुंए का गुब्बार उठते हुए देखा, जिसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी गईं थी, इससे पहले की फायर बिग्रेड कर टीम मौके पर पहुची घर में गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली और धमाका हो गया, जिससे आग भड़क गई थी. नैनीताल के एफएसओ चंदन आर्य ने बताया कि जिस आउट हाउस में आग लगी है, उसमें कोई पप्पू कीर्ति रहते है. हालांकि वो घर एक साल से बंद पड़ा है. जिस वजह से जनहानि होने से बच गयी.