हल्द्वानी: पिछले चार दिनों से हल्द्वानी के गौलापार स्थित में लगी आग को बुझाने में नगर निगम के पसीने छूट रहे हैं. आग लगने से जहां वातावरण दूषित हो रहा है तो वहीं आसपास के लोगों को जीना मुहाल हो गया है. नगर निगम पिछले 2 दिनों से धधकती आग को बुझाने का प्रयास कर रहा है. लेकिन लाखों लीटर पानी बहाने के बाद भी आग नहीं बुझा पाया.
नगर निगम को उम्मीद है कि एक-दो दिन में आग पूरी तरह से बुझ जाएगी. दरअसल, गौलापार बाईपास स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में असामाजिक तत्वों द्वारा कूड़े में आग लगाई जाती है, जिसके बाद वहां आसपास के क्षेत्रों में धुएं के गुबार के चलते लोगों का जीना मुहाल हो जाता है. कई बार नगर निगम आग पर जल्द काबू पा लेता है, लेकिन इस बार ट्रेंचिंग ग्राउंड में कई जगहों पर कूड़े के ढेर में आग धधकने के चलते नगर निगम आग पर काबू नहीं पा रहा है.