उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चार दिन से धधक रहा ट्रेंचिंग ग्राउंड, लोगों का जीना हुआ मुहाल

हल्द्वानी के गौलापार स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में पिछले चार दिनों से आग लगी हुई है. आग लगने से लोगों का जीना दूभर हो गया है.

haldwani gaulapar fire in trenching ground
ट्रेंचिंग ग्राउंड में लगी आग.

By

Published : Oct 28, 2020, 12:43 PM IST

Updated : Nov 18, 2020, 3:57 PM IST

हल्द्वानी: पिछले चार दिनों से हल्द्वानी के गौलापार स्थित में लगी आग को बुझाने में नगर निगम के पसीने छूट रहे हैं. आग लगने से जहां वातावरण दूषित हो रहा है तो वहीं आसपास के लोगों को जीना मुहाल हो गया है. नगर निगम पिछले 2 दिनों से धधकती आग को बुझाने का प्रयास कर रहा है. लेकिन लाखों लीटर पानी बहाने के बाद भी आग नहीं बुझा पाया.

नगर निगम को उम्मीद है कि एक-दो दिन में आग पूरी तरह से बुझ जाएगी. दरअसल, गौलापार बाईपास स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में असामाजिक तत्वों द्वारा कूड़े में आग लगाई जाती है, जिसके बाद वहां आसपास के क्षेत्रों में धुएं के गुबार के चलते लोगों का जीना मुहाल हो जाता है. कई बार नगर निगम आग पर जल्द काबू पा लेता है, लेकिन इस बार ट्रेंचिंग ग्राउंड में कई जगहों पर कूड़े के ढेर में आग धधकने के चलते नगर निगम आग पर काबू नहीं पा रहा है.

यह भी पढ़ें-आजादी के बाद पहली बार बिजली से रोशन हुआ सेला गांव, ग्रामीणों में खुशी का माहौल

आग को बुझाने के लिए नगर निगम दो दिनों में 45 पानी के टैंकरों के माध्यम से डेढ़ लाख लीटर से अधिक पानी को बहा चुका है. लेकिन आग पर काबू नहीं कर पाया हैं. उधर नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनोज कांडपाल ने बताया कि नगर निगम की टीम आग पर काबू पाने के लिए प्रयास कर रही है. उम्मीद जताई जा रही है जल्द आग पर काबू पा लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि असामाजिक तत्वों द्वारा ट्रेंचिंग ग्राउंड के कूड़े के ढेर में आग लगाया जाता है, जिनकी तलाश की जा रही है.

Last Updated : Nov 18, 2020, 3:57 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details