उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी ट्रेंचिंग ग्राउंड की आग को 6 दिन बाद भी नहीं बुझा पाया नगर निगम, अब इंद्रदेव का सहारा - Haldwani Trenching Ground Fire

गौलापार स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड (Haldwani Goulapar Trenching Ground) में पिछले 6 दिनों से आग धधक रही है. वहीं कचरे के ढेर से निकलने वाला धुआं आसपास के क्षेत्रों का वातावरण भी पूरी तरह से दूषित कर रहा है. इससे बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है.

Gaulapar Trenching Ground
गौलापार स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड

By

Published : Apr 23, 2022, 12:24 PM IST

Updated : Apr 23, 2022, 12:50 PM IST

हल्द्वानी: गौलापार स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड (Haldwani Goulapar Trenching Ground) में पिछले 6 दिनों से आग धधक रही है. कचरे की आग से निकलने वाला जहरीला धुआं (Haldwani Trenching Ground Fire) आसपास के लोगों के लिए मुसीबत बन रहा है. लगातार धधक रहा ट्रेंचिंग ग्राउंड अब पर्यावरण और हल्द्वानी के लोगों के लिए हानिकारक होती जा रहा है. 6 दिन बाद भी नगर निगम और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग को पूरी तरह से नहीं बुझा पाई हैं. इसके चलते अभी भी कचरे में भीषण आग लगी हुई है.

प्रदूषण नियंत्रण विभाग की रिपोर्ट में भी निकलने वाला धुआं नुकसानदायक बताया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक आरएसपीएम 136.9 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक आया है. रिपोर्ट के मुताबिक आरएसपीएम 100 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक तक ही रहना सही माना जाता है. ट्रेंचिंग ग्राउंड में पड़े लाखों टन कचरे के ढेर में पिछले 6 दिनों से आग लगी हुई है जो स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बन रहा है. ऐसे में अब नगर निगम इंद्रदेव के सहारे बैठा हुआ है कि कब बरसात हो और ट्रेंचिंग ग्राउंड की आग बुझ सके.

पढ़ें-गौलापार ट्रेंचिंग ग्राउंड में लगी आग, मुसीबन बना 'जहरीला' धुआं, PCB लगाएगा वायु प्रदूषण मापने की मशीन

जानकारों की मानें तो समय रहते अगर इस कचरे की आग पर काबू नहीं पाया गया तो आसपास के क्षेत्र में लोगों में जानलेवा बीमारी फैल सकती है. कचरे के ढेर से निकलने वाला धुआं आसपास के क्षेत्रों का वातावरण भी पूरी तरह से दूषित कर रहा है. इससे बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है. नगर निगम के आयुक्त पंकज उपाध्याय का कहना है कि कुछ हद तक आग पर काबू पा लिया गया है और आगे आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है.

Last Updated : Apr 23, 2022, 12:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details