हल्द्वानीःनैनीताल जिले के हल्द्वानी में बिजली चोरी के मामले दिनों दिन बढ़ रहे हैं. जिनके खिलाफ बिजली विभाग कार्रवाई भी कर रहा है. साथ ही बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जा रही है. नैनीताल जिले में पिछले वित्तीय वर्ष 2021-22 में विद्युत चोरी के करीब 1500 मामले सामने आए. जिनमें से 114 मामले संदिग्ध पाए गए. जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. वहीं, आरोपी उपभोक्ताओं से करीब 40 लाख रुपए की वसूली की गई.
बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान सुचारू रूप से चलता रहेगा. जो मामले सामने आएंगे, उनके खिलाफ वसूली के साथ एफआईआर भी दर्ज की जाएगी. अगर इस साल की बात करें तो अप्रैल-मई के महीने में 342 बिजली चोरी के मामले सामने आए. जिन पर 10 लाख 47 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया. जिसमें से अभी तक 5 लाख 32 हजार का जुर्माना वसूला जा चुका है. साथ ही 6 उपभोक्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.