उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल जिले में जमकर हो रही बिजली चोरी, 6 उपभोक्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज

नैनीताल जिले में इस साल अप्रैल-मई के महीने में 342 बिजली चोरी के मामले सामने आए हैं. जिसमें से अभी तक 5 लाख 32 हजार का जुर्माना वसूला जा चुका है. जबकि, बिजली चोरी करने वाले 6 उपभोक्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है.

electricity theft case
बिजली चोरी

By

Published : Jun 29, 2022, 1:51 PM IST

Updated : Jun 29, 2022, 2:10 PM IST

हल्द्वानीःनैनीताल जिले के हल्द्वानी में बिजली चोरी के मामले दिनों दिन बढ़ रहे हैं. जिनके खिलाफ बिजली विभाग कार्रवाई भी कर रहा है. साथ ही बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जा रही है. नैनीताल जिले में पिछले वित्तीय वर्ष 2021-22 में विद्युत चोरी के करीब 1500 मामले सामने आए. जिनमें से 114 मामले संदिग्ध पाए गए. जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. वहीं, आरोपी उपभोक्ताओं से करीब 40 लाख रुपए की वसूली की गई.

बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान सुचारू रूप से चलता रहेगा. जो मामले सामने आएंगे, उनके खिलाफ वसूली के साथ एफआईआर भी दर्ज की जाएगी. अगर इस साल की बात करें तो अप्रैल-मई के महीने में 342 बिजली चोरी के मामले सामने आए. जिन पर 10 लाख 47 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया. जिसमें से अभी तक 5 लाख 32 हजार का जुर्माना वसूला जा चुका है. साथ ही 6 उपभोक्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.

ये भी पढ़ेंःपॉलीटेक्निक के छात्र ने तैयार किया विशेष टूल, 90% बिजली चोरी रोकने का किया दावा

वहीं, अधीक्षण अभियंता नवीन मिश्रा का कहना है कि इस बार भीषण गर्मी के चलते औद्योगिक और छोटे-छोटे कारोबारियों ने 32% खपत ज्यादा मात्रा में की है. उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि जहां भी बिजली की खपत कर रहे हैं, उसी हिसाब से अपना लोड बढ़ाकर इस्तेमाल करें. उससे विभागीय कर्मचारी व अधिकारी बिजली की खपत को उसी तरीके से इंतजाम करेंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर की प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर से बिजली मुहैया कराई जाएगी.

Last Updated : Jun 29, 2022, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details