उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगरः छात्र की हत्या में दो सगे भाइयों के खिलाफ मुकदमा, तलाश में जुटी पुलिस - ramnagar student murder case

रामनगर में छात्र की हत्या में पुलिस ने दो सगे भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

demo
demo

By

Published : Sep 5, 2020, 10:04 PM IST

Updated : Sep 5, 2020, 10:28 PM IST

रामनगरःबीते 29 अगस्त को छात्र की हत्या मामले में पुलिस ने दो भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है. दोनों आरोपी मृतक के दोस्त बताए जा रहे हैं. पुलिस की बताई कहानी के अनुसार, दोस्तों की आपस में पार्टी चल रही थी. इस दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों भाइयों से उसकी निर्मम हत्या कर दी.

दीपक (फाइल फोटो)

एसएसआई जयपाल चौहान ने बताया कि बेलगढ़ निवासी रामनगर के रहने वाले दीपक ने कक्षा में पदोन्नति पर अपने दोस्तों प्रेम सिंह मेहरा और इंदर सिंह मेहरा को जंगल में पार्टी दी थी. घटना 29 अगस्त शाम तीन बजे की है. इस दौरान किसी बात को लेकर प्रेम सिंह और दीपक में बहस हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि प्रेम सिंह और इंजर सिंह दीपक की हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, परिजनों को दीपक लहुलूहान हालत में मिला. जिसे रामनगर चिकित्सालय में भर्ती किया गया. लेकिन हालत बिगड़ने पर उसे सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन दीपक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

छात्र की हत्या में दो सगे भाइयों के खिलाफ मुकदमा

पढ़ेंः विडंबनाः बीमार युवती को 10 KM पैदल कंडी के सहारे पहुंचाया अस्पताल, तोड़ा दम

इस मामले में पुलिस ने दीपक की मां दुर्गा देवी की तहरीर पर प्रेम सिंह और इंदर सिंह के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है. जयपाल चौहान के अनुसार, दोनों आरोपी सगे भाई हैं और अभी फरार हैं. उसकी धरपकड़ के लिए टीम गठित कर ली गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Sep 5, 2020, 10:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details