उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारा काटने वाली मशीन से युवक की कटी उंगलियां, हायर सेंटर रेफर - ramnagar youth fingers in fodder cutting machine

नैनीताल के रामनगर में चारा काटने वाले मशीन से युवक की उंगलियां कट गई. युवक को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर किया गया है.

ramnagar youth fingers in fodder cutting machine
युवक की कटी उंगलियां.

By

Published : Oct 24, 2020, 10:46 AM IST

रामनगर:टांडा गांव में जानवरों के लिए मशीन में चारा काट रहे एक युवक की उंगलियां कट गई. बताया जा रहा है कि युवक की अपने घर में पशुओं के लिए चारा मशीन में चारा काट रहा था. इसी बीच उसका हाथ मशीन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी चार उंगलियां कट गई.

युवक की कटी उंगलियां.

जीतपुर टांडा निवासी पप्पू घर के पास ही मवेशियों के लिए चारा काट रहा था, तभी अचानक उसका हाथ मशीन में आ गया. हाथ मशीन की चपेट में आने से उसकी चार उंगलियां कट गई. जिसके बाद उसे 108 की मदद से रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती किया.

यह भी पढ़ें-डीजे पर डांस करने को लेकर दो पक्षों में विवाद, मुकदमा दर्ज

संयुक्त चिकित्सालय में उपचार के बाद डॉक्टरों ने युवक को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details