हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल के लोगों के लिए कोरोना संक्रमण के बीच अच्छी खबर है. कुमाऊं मंडल के लिए पिछले कई सालों से पीजीआई के तर्ज पर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल की मांग की जा रही थी, जो जल्द पूरा होने की उम्मीद है. हल्द्वानी के मोती नगर स्थित कुष्ठ आश्रम के पास कुमाऊं मंडल का सबसे बड़ा 200 बेड का मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण होने जा रहा है. जिसके लिए वित्तीय मंजूरी मिल गई है. अस्पताल का निर्माण जल्द शुरू हो जाएगा.
मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जनवरी माह में स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रस्ताव भेजा गया था. जिसके बाद शासन से वित्तीय मंजूरी मिल चुकी है. शासन ने अस्पताल निर्माण के लिए ₹73 करोड़ 39 लाख रुपए की वित्तीय मंजूरी की मांग की थी. जिसके बाद शासन ने प्रथम किश्त के तौर पर ₹10 करोड़ डीजी हेल्थ को जारी कर दिए हैं.
पढ़ें-बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या ने बढ़ाई मुश्किल, 40 हजार से ज्यादा सैंपल रिपोर्ट अवेटेड
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी तरुण टम्टा ने बताया कि 200 बेड का मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल पीजीआई चंडीगढ़ और लखनऊ के तर्ज पर बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि कुमाऊं मंडल में आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए इस अस्पताल का निर्माण किया जाना है. अस्पताल में सभी तरह मल्टी स्पेशलिटी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी.
पढ़ें-ईटीवी भारत रियलिटी चेक : सांसद ने देर रात सुनी फरियाद, पेश की नजीर
उन्होंने बताया निर्माण कार्य जल्द शुरू किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. कार्यकारी संस्था द्वारा कार्य शुरू करने से पहले प्रोजेक्ट का डिजाइन और ड्राइंग को आईआईटी या भारत सरकार से अनुमोदित संस्था से वैट करना अनिवार्य होगा.