नैनीताल:आज बदरी-केदार मंदिर समेत 51 अन्य मंदिरों को देवस्थानम बोर्ड के तहत शामिल करने के मामले पर सुनवाई टल गई. अब 29 जून को नैनीताल हाईकोर्ट में देवस्थानम बोर्ड के मामले में अंतिम सुनवाई होगी.
बता दें आज देवस्थानम बोर्ड मामले में राज्य सरकार ने कोर्ट में अपना जवाब पेश किया. जिसके बाद कोर्ट ने याचिकाकर्ता को राज्य सरकार द्वारा दिए गए जवाब पर अपनी आपत्ति के लिए प्रति शपथ पत्र पेश कर जवाब देने के आदेश दिए.
पढ़ें-उत्तराखंड में मंगलवार को मॉनसून देगा दस्तक, कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट
बता दें कि राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने नैनीताल हाईकोर्ट में इस मामले में एक जनहित याचिका दायर कर कहा था कि उत्तराखंड सरकार ने बदरी-केदार मंदिर समिति सहित अन्य मंदिरों के संचालन के लिए देवस्थानम बोर्ड बनाया है, जो कि पूर्ण रूप से असंवैधानिक है. याचिका में कहा गया कि देवस्थानम बोर्ड के माध्यम से सरकार चारधाम समेत करीब 51 अन्य मंदिरों का प्रबंधन अपने हाथ में लेना चाहती है, जो संविधान के अनुच्छेद 25 व 26 का उल्लंघन है.