उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच चले लाठी-डंडे, 5 लोग घायल - नैनीताल हिंदी समाचार

मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

nainital
दो पक्षों के बीच हुई मारपीट

By

Published : Apr 14, 2021, 9:28 PM IST

Updated : Apr 17, 2021, 4:38 PM IST

नैनीताल: जिले के बूचड़खाना क्षेत्र में दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलने लगे. लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह बीच बचाव कर मामला शांत कराया. इस घटना में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति की हालत ज्यादा नाजुक होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

तल्लीताल थाने के एसओ विजय मेहता ने बताया कि घायल नवाब नामक युवक 200 रुपए लेने हरिनगर गया था और वहां उसका मोहम्मद आरिश, साहिल और आदाब नाम के युवकों से विवाद हो गया. इन सभी ने नवाब की पिटाई कर दी, जिसके बाद नवाब अपने भाइयों के साथ हरिनगर क्षेत्र पहुंचा और सभी लोगों में जमकर मारपीट हुई. इसी दौरान क्षेत्र के कुछ अन्य लोग भी वहां पहुंच गए. इसी बीच एक शख्स ने मोहम्मद शामिन और नवाब के ऊपर धारदार हथियार से वार कर दिया, जिसमें मोहम्मद शामिन गंभीर रूप से घायल हो गया.

ये भी पढ़ें: कोरोना का कहर: HC में ऑनलाइन सुनवाई के आदेश जारी, 19 तक कोर्ट रहेगा बंद

वहीं, उन्होंने बताया कि डॉक्टरों ने मोहम्मद शामिन की हालत ज्यादा गंभीर देखते हुए हल्द्वानी रेफर कर दिया. वहीं, एसओ विजय मेहता का कहना है कि अभी किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नही प्राप्त हुई है. अगर कोई तहरीर प्राप्त होती है तो उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस घटना में फरार हुए मुख्य आरोपी को ज्योलिकोट क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है. उसका भी इलाज बीडी पांडे अस्पताल में चल रहा है.

Last Updated : Apr 17, 2021, 4:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details