हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक युवक के सिर में गंभीर चोट आई है. वहीं, इस दौरान किसी ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, मामले में किसी भी पक्ष ने पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है.
मामला मुखानी थाना क्षेत्र के गैस गोदाम चौराहे के पास सेंट्रल हॉस्पिटल के बाहर का बताया जा रहा है. वीडियो में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट होता दिख रहा है. पुलिस ने कहा शिकायत आने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पुलिस को इस संबंध में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.
दो पक्षों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मुखानी थाना प्रभारी रमेश बोरा ने कहा वीडियो के आधार पर पुलिस युवकों की पहचान कर रही है. मामले की जांच की जाएगी.
हरिद्वार में दुकानदार से मारपीट: वहीं, हरिद्वार के कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने एक किराना कारोबारी की दुकान में घुसकर जमकर पिटाई कर दी. तसल्ली से कारोबारी को पीटने के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गए. पुलिस ने किराना कारोबारी की तहरीर पर दोनों बाइक सवार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बता दें कि कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र की पीडब्ल्यूडी कॉलोनी निवासी प्रेम सिंह की किराना की दुकान है. आरोप है कि उनकी बेटी दुकान पर मौजूद थी. इसी दौरान पहुंचे दो युवकों ने उससे मोबाइल फोन रिचार्ज कराने की बात कही. बेटी ने मोबाइल फोन रिचार्ज करने की बात से इनकार करते हुए पिता के मौजूद न होने की जानकारी दी.
जिसके बाद दोनों युवक वहां से चले गए, लेकिन कुछ देर बाद पहुंचे उन्हीं युवकों ने किराना कारोबारी के साथ दुकान में घुसकर मारपीट कर दी. दुकानदार ने आरोप लगाया कि हत्या की नीयत से दोनों ने उनपर धारदार हथियार से हमला किया और मौके से फरार हो गए. कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.