हल्द्वानी:होली के मौके पर मंगलवार को मंगल पड़ाव इलाके में दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ. इस दौरान एक पक्ष ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कोतवाली का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया. पुलिस के लाख समझाने बुझाने के बाद भी प्रदर्शनकारी नहीं मानें. प्रदर्शनकारियों ने हल्द्वानी शहर की सफाई व्यवस्था ठप करने की धमकी दी है.
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को गांधी नगर और अंबेडकरनगर के बीच कुछ युवकों में मोबाइल को लेकर विवाद हो गया. ये विवाद इतना बढ़ गया था कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. जिसमें कई लोग घायल भी हो गए थे. दोनों पक्षों की ओर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस ने एक पक्ष के पांच लोगों को गिरफ्तार किया.
पढ़ें-होली के बाद नदी में नहाने गया युवक बहा, तलाश में जुटी पुलिस
जिसके बाद वाल्मीकि समुदाय के लोगों ने हल्द्वानी कोतवाली का घेराव किया और कोतवाली प्रभारी पर मारपीट करने व बेकसूर युवकों को गिरफ्तार करने का आरोप लगाया. वाल्मीकि समुदाय के लोगों ने कोतवाली में प्रदर्शन करते हुए कहा है कि अगर युवकों के खिलाफ लगाए गए मुकदमें वापस नहीं लिए गए तो वे हल्द्वानी शहर की सफाई व्यवस्था को ठप कर देंगे. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों में जमकर नोकझोंक भी हुई.
वहीं, एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव का कहना है कि पूरे मामले में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. साथ ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.