उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में फायरिंग, छात्रों के दो गुटों में चलीं तलवारें, ITI गैंग पर आरोप

हल्द्वानी शहर में स्थित एमबीपीजी महाविद्यालय में शाम को फायरिंग हुई और आपस में तलवारें भी चलीं. आरोप आईटीआई गैंग पर लगा है. उन्होंने कॉलेज के छात्र को बुरी तरह जख्मी कर दिया है.

By

Published : Aug 16, 2022, 10:21 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

हल्द्वानी:एमबीपीजी महाविद्यालय में मंगलवार शाम को छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए. इस दौरान फायरिंग भी हुई और दोनों पक्षों के बीच तलवारें भी चली. इस झड़प में एक छात्र गंभीर रूप से घायल भी हो गया, जिसका हल्द्वानी के निजी हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है.

वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जैसे-तैसे मामले का शांत कराया. जानकारी के मुताबिय ये पूरी घटना मंगलवार शाम को 6 बजे के आसपास हुई. बताया जा रहा है कि आईटीआई गैंग के उपद्रवी तलवार और तमंचा लहराते एमबीपीजी महाविद्यालय में आ धमके थे.
पढ़ें-पत्नी से रेप करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता पर बना रहा था समझौते का दबाव

आरोप है कि उन्होंने आते ही फायरिंग शुरू कर दी और एक छात्र को दबोच लिया. उस पर तलवार से वार कर दिया. गोलियों की आवाज से कॉलेज में हड़कंप मच गया. मौजूद छात्र एवं स्टाफ में भगदड़ मच गई. घायल छात्र को लहुलुहान कर गैंग के सदस्य वहां से भाग निकले. घायल छात्र को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घायल युवक का नाम शुभम बिष्ट है. इसी पर आईटीआई गैंग के लोगों ने हमला किया था.

फिलहाल पूरे घटना की पुलिस जांच में जुटी हुई है. एसपी सिटी हरबंस सिंह का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवकों की पहचान की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें-कबाड़ व्यापारी से हुई लूट का खुलासा, पुलिस ने हथियारों के साथ चार बदमाशों को दबोचा

गौरतलब है कि हल्द्वानी की आईटीआई गैंग इन दिनों शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. गैंग के सदस्य जगह जगह पर मारपीट और उत्पात मचा रहे हैं. पुलिस कई बार इन गैंग के छात्रों को जेल भी भेज चुकी है, लेकिन जेल से छूटने के बाद ये छात्र फिर से गैंग में शामिल होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं. बताया जा रहा कि गैंग से जुड़े अधिकतर लोग आईटीआई कॉलेज के पढ़ने वाले छात्र हैं, जिनका काम दहशत फैलाना, होटलों में मुफ्त खाना खाना और लोगों को डराना धमकाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details