रामनगर: इंद्रा कॉलोनी क्षेत्र में उस वक्त रोड पर हड़कंप मच गया, जब दो सांडों के बीच दंगल शुरू हो गया. सांडों की लड़ाई इतनी भयानक थी कि आसपास रोड पर चल रहे राहगीरों में भी हड़कंप मच गया. लोग इन सांडों की लड़ाई को छुड़ाने का भरकम प्रयास करते रहे. लेकिन सांड एक दूसरे के ऐसे दुश्मन बन गए थे कि दोनों लड़ते-लड़े दुकानों के आगे खड़ी कई बाइकों को क्षतिग्रस्त भी कर दिया.
Bull Fight: बीच सड़क सांडों की लड़ाई, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त, देखें दिल-दहला देने वाला वीडियो - रामनगर बीच सड़क पर दो सांडों की कुश्ती
रामनगर में बीच सड़क पर दो सांडों ने दंगल शुरू कर दिया. जिसके कारण स्थानीय और राहगीरों में हड़कंप मच गया. दोनों सांड एक-दूसरे से जानी दुश्मन की तरह लड़ते नजर आए. इस दौरान दोनों ने दुकान के बाहर खड़ी बाइकों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
रामनगर में बीच सड़क दो सांडों का दंगल से हड़कंप मच गया. वहीं, इसी बीच किसी ने इस कुश्ती का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आप भी वीडियो में साफ देख सकते हैं कि कैसे दोनों सांड आपस में जानी दुश्मन की तरह लड़ रहे हैं. वहीं, इन दोनों सांडों के बीच हो रहे दंगल को कई लोग छुड़ाने का भी लगातार प्रयास करते दिखाई दे रहे हैं. इन सांडों ने आपस में लड़ते-लड़ते दुकानों के आगे खड़ी तीन बाइकों को जमीन पर गिरा दिया और क्षतिग्रस्त भी कर दिया.
ये भी पढ़ें:Drought Conditions: बागेश्वर में सूखे जैसे हालात, 80 फिसदी खेती हो जायेगी बर्बाद!
वहीं, लोगों ने सांडों के ऊपर लगातार पानी डाला, जिसके बाद दोनों अलग हुए और तब जाकर यह दंगल खत्म हुआ. गनीमत ये रही कि इस दंगल में कोई आदमी चोटिल नहीं हुआ. बता दें कि क्षेत्र में आवारा पशु सड़कों पर भटक रहे हैं, लेकिन प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है और न ही नगरपालिका. ऐसे में किसी भी दिन इन आवारा पशुओं की वजह से कोई सड़क हादसा या कोई भी व्यक्ति चोटिल हो सकता है. इन सबके बावजूद प्रशासन और नगर पालिका आंखे मूंदे हुए हैं.