उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में कांग्रेस और सपा समर्थकों के बीच मारपीट, पुलिस ने मामले को करवाया शांत - कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के समर्थकों में हाथापाई

उत्तराखंड में मतदान जारी है. मतदान के दौरान हल्द्वानी में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के समर्थकों में हाथापाई व मारपीट हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को हटाया और क्षेत्र में फोर्स को बढ़ाया गया.

Fight between Congress and  SP supporters
कांग्रेस और सपा समर्थकों के बीच मारपीट

By

Published : Feb 14, 2022, 4:23 PM IST

Updated : Feb 14, 2022, 4:40 PM IST

हल्द्वानी:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर मतदान जारी है. जहां एक ओर मतदान को लेकर वोटरों में खासा उत्साह दिख रहा है वहीं हल्द्वानी में मतदान के दौरान किसी बात पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के समर्थकों में हाथापाई और मारपीट हो गई.

दोनों पक्ष काफी देर तक झगड़ते रहे, जिसमें दोनों पक्षों के लोगों को मामूली चोटें भी आई हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को हटाया और क्षेत्र में फोर्स को बढ़ाया गया.

हल्द्वानी में कांग्रेस और सपा समर्थकों के बीच मारपीट.

पढ़ें:अनिल बलूनी ने अपने गांव नकोट में डाला वोट, पलायन की वजह से बचे थे मात्र 25 वोटर

बता दें कि, बनभूलपुरा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज स्थित बूथ-17 में कांग्रेस और सपा पार्टी के समर्थकों में किसी बात पर हाथापाई हो गई. दोनों पक्ष काफी देर तक झगड़ते रहे. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय अधिकारी भूपेंद्र सिंह धोनी, कोतवाल हरेंद्र चौधरी व थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने पुलिस बल के साथ मामले को शांत करवाया. इस दौरान दोनों पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौके पर मौजूद थे.

Last Updated : Feb 14, 2022, 4:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details