हल्द्वानीःलॉकडाउन के चलते असंगठित क्षेत्र के लोगों और दिहाड़ी मजदूरों की सामने रोजी-रोटी का संकट गहरा गया है. जिसे देखते हुए सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे कुछ युवाओं ने 'फाइट अगेंस्ट कोविड-19' नाम से सोशल मीडिया में कैंपेन चलाया है. जिसमें कई आईएस, पीसीएस अधिकारी, समाजसेवी समेत कई युवा जुड़े हैं. जो क्राउड फंडिंग के जरिए जरूरतमंदों तक राशन समेत जरूरी सामान पहुंचा रहे हैं.
सोशल मीडिया कैंपेन से जुड़े IAS और PCS. दरअसल, लालकुआं क्षेत्र के रहने वाले युवा, समाजसेवी और सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे लोगों ने सोशल मीडिया पर 'फाइट अगेंस्ट कोविड-19' नाम से एक ग्रुप बनाया है. जिसमें सभी लोग असहाय लोगों की मदद के लिए अपनी भागीदारी निभा रहे हैं. जबकि, ये कैंपेन गरीब और असहाय लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है.
पढ़ें-5 कोरोना संक्रमित जमातियों के मिलने से हड़कंप, भगत सिंह कॉलोनी को किया गया सील
सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे पीयूष जोशी ने बताया कि उनका उद्देश्य परीक्षा की तैयारियों के साथ गरीब जनता तक सहायता पहुंचाना है. जिससे गरीब लोग लॉकडाउन और कोरोना के जंग में भूखा न रह सके. उन्होंने बताया कि उनके ग्रुप में करीब ढाई सौ सदस्य जुड़े हैं. जो मदद के लिए फंडिंग कर रहे हैं. जिसमें कई स्थानीय आईपीएस समेत अन्य लोग भी जुड़े हुए हैं.
पीयूष जोशी के मुताबिक, कोरोना की जंग में कोई व्यक्ति भूखा ना रहे, इसे देखते हुए उन्होंने ये बीड़ा उठाई है. वो जरूरतमंदों तक आटा-चावल पहुंचा रहे हैं. अभी तक सैकड़ों लोगों की सहायता कर चुके हैं. साथ कोरोना वायरस से निपटने के लिए लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग समेत अन्य जानकारियां भी दी जा रही है.