हल्द्वानी:गौलापार स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड कूड़े में भीषण आग लगी हुई है. कूड़े के ढेर से जहरीले धुआं निकल रहा है, जिसके चलते आसपास के लोगों को रहना मुश्किल हो गया है. वहीं, अग्निशमन और नगर निगम की टीम आग को बुझाने में जुटे हुए हैं.
बताया जा रहा है की ट्रेंचिंग ग्राउंड में एक लाख से अधिक मीट्रिक टन कूड़ा इकट्ठा है, जिसमें आग लगी हुई है. आग का धुआं इतना उठ रहा है कि आसपास के क्षेत्रों में धुएं का गुब्बार बना हुआ है. ट्रेंचिंग ग्राउंड से लगे इंदिरानगर क्षेत्र में ये जहरीला धुआं पहुंच रहा है, जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है.