उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भावर क्षेत्र में मनाया जा रहा फूलदेई का पर्व, बच्चों को मिल रहे उपहार - रामनगर हिंदी समाचार

भावर में बसे कुमाऊं के लोग आज फूलदेई के त्योहार को बड़े ही धूमधाम से मना रहे हैं. इस दिन बच्चे लोगों के घरों की देहरी पर फूल चढ़ाते हैं और इसके बदले लोग बच्चों को उपहार देते हैं.

ramnagar
धूमधाम से मनाया जा रहा फुलदेई का पर्व

By

Published : Apr 14, 2021, 5:51 PM IST

रामनगर: फूलदेई का पर्व प्रदेशभर में दो बार मनाया जाता है. पं. मोहन पांडे बताते हैं कि कुमाऊं के ज्यादातर लोग भावर में बस गए हैं. यही लोग इस त्योहार के मनाते हैं. उन्होंने बताया कि ज्यादातर पहाड़ी क्षेत्रों के लोग इस चैत के इस पहले त्योहार को मनाते हैं.

प्रदेश में आज बैसाखी और मेष संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. भाबर में बसे कुमाऊं के लोग आज भी पहाड़ की संस्कृति के इस पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं. बच्चों को फूलदेई के पर्व का इंतजार बेसब्री से रहता है. इस पर्व के अवसर पर लोग खीर सहित कई तरह के पकवान बनाते हैं.

धूमधाम से मनाया जा रहा फूलदेई का पर्व

बच्चों की टोली घर-घर जाकर लोगों को फूल और चावल देते हैं और घर के बड़े-बुजुर्ग बच्चों को गुड़, पैसे और उपहार देते हैं. लोगों का कहना है कि देहरी पर आए बच्चों को प्रसाद या उपहार देने से भगवान प्रसन्न होते हैं.

ये भी पढ़ें: देहरादून कलेक्ट्रेट के तीन कर्मचारियों के खिलाफ जांच के आदेश

जानकारी के मुताबिक बैसाख में भावर में फूलदेई का पर्व इसलिए भी बनाया जाता है, क्योंकि इस समय गेहूं की फसल की कटाई का समय होता है. वहीं, आम और लीची की फसल आने का भी समय होता है. इसी को लेकर ये त्योहार मनाया जाता है.

इस त्योहार पर बच्चे रंग-बिरंगे फूल लाकर हर घर की देहरी पर चढ़ाते हैं और इसके बदले उन्हें उपहार मिलते हैं. बच्चे इस पर्व पर एक गीत भी गाते हैं. फूलदेई छम्मा देई देणी द्वार भर भकार ये देली स बारंबार नमस्कार. यानी भगवान देहरी के फूलों से सबकी रक्षा करें और घरों में अन्न के भंडार कभी खाली ना होने दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details