रामनगर: कॉर्बेट नेशनल पार्क की बिजरानी रेंज में संदिग्ध परिस्तिथियों में सोमवार को एक बाघिन का शव मिला. बाघिन की मौत से वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. बाघिन की मौत के सही कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिसके बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.
वन विभाग के अनुसार प्रथम दृश्या में बाघिन की मौत का कारण आपसी संघर्ष बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक सोमवार को बिजरानी रेंज में विभाग का गश्ती दल गश्त कर रहा था. तभी उनकी नजर बाघिन के शव पर पड़ी. दल ने तत्काल इसकी जानकारी अधिकारियों को दी.