रामनगर: कॉर्बेट नेशनल पार्क (Corbett National Park) के कालागढ़ एलीफेंट कैंप (Kalagarh Elephant Camp) में जन्मे मादा हाथी का पार्क प्रशासन ने 22वें दिन नामकरण संस्कार किया. कॉर्बेट प्रशासन ने इस हथनी का नाम खुशी रखा है. कॉर्बेट प्रशासन निदेशक नरेश कुमार की उपस्थिति में पंडितों ने मंत्रोच्चार और पूजा-अर्चना के बाद हाथी का नामकरण संस्कार (elephant Naming ceremony) किया.
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में हथनी का नामकरण बता दें कि जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में 3 वर्ष पूर्व कर्नाटक से 9 हाथियों को यहां लाया गया था. यह हाथी जहां कॉर्बेट पार्क आने वाले पर्यटकों को उत्साहित करते हैं. वहीं, इन हाथियों से विभागीय कर्मचारी पार्क की सुरक्षा को लेकर जंगलों में गश्त भी करते हैं. कॉर्बेट पार्क में गंगा नामक हथनी ने 23 अप्रैल 2022 को एक मादा शिशु को जन्म दिया था. जिसका आज कॉर्बेट प्रशासन ने नामकरण संस्कार किया. मादा हाथी का नाम खुशी रखा गया है.
ये भी पढ़ें:पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय पहुंचे सीएम धामी, पत्रकारों के प्रांतीय अधिवेशन में किया प्रतिभाग
इससे पूर्व भी कालागढ़ एलीफेंट कैंप में कंचम्भा नामक हथनी ने एक नर शिशु को जन्म दिया था, जिसका नाम सावन है. जो अब 4 वर्ष का हो चुका है. कॉर्बेट प्रशासन हर वर्ष सावन का जन्मदिन धूमधाम से मनाता है. वहीं, 23 अप्रैल को गंगा नामक हथनी ने एक मादा शिशु को जन्म दिया था. जिससे अब कालागढ़ एलिफेंट कैंप में इन हाथियों की संख्या 11 हो गई है.
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक नरेश कुमार ने कहा 3 वर्ष पूर्व कंचम्भा हथिनी ने एक हाथी को जन्म दिया था. वहीं, पिछले माह गंगा हथिनी ने एक मादा शिशु को जन्म दिया है, जिसको लेकर हमारे कॉर्बेट स्टाफ ने खुशी मनाई. इसी को लेकर हम सभी लोगों ने आज इसका नाम खुशी रख दिया है. एलीफेंट कैंप प्रभारी शादाब आलम ने कहा हम सभी लोग खुश हैं कि एक मादा हथनी हमारे कैंप में आई है. जिसका नामकरण खुशी किया गया है.