हल्द्वानी: नैनीताल जिले के कालाढूंगी थाने में तैनात महिला कॉन्स्टेबल ने सड़क पर जमकर हंगामा किया. महिला कॉन्स्टेबल ने कालाढूंगी थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाया है. महिला कॉन्स्टेबल का आरोप है कि कालाढूंगी थाना प्रभारी उसका मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं. महिला कॉन्स्टेबल ने नैनीताल तिराहे पर रो-रोकर सबसे सामने अपना दर्द बंया किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
महिला का पति भी कालाढूंगी थाने में ही कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है. महिला कॉन्स्टेबल का आरोप है कि कालाढूंगी थाना प्रभारी ने उसके पति का भी कहीं और ट्रांसफर करा दिया है. इसके बाद कालाढूंगी थाना प्रभारी उससे ड्यूटी टाइम से ज्यादा काम करा रहा है. हालांकि जब महिला कॉन्स्टेबल ने बीच सड़क पर रो-रोकर हंगामा किया तो महिला एसआई और अन्य पुलिसकर्मी उसे समझा बुझाकर अपने साथ कालाढूंगी थाने में ले गए. पीड़ित महिला कॉन्स्टेबल का नाम पार्वती गोस्वामी है.
बीच सड़क महिला कॉन्स्टेबल मांग रही इंसाफ पढ़ें- विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-ससुर आधी रात को खटखटाता है दरवाजा पार्वती गोस्वामी का आरोप है कि कालाढूंगी थाना प्रभारी राजवीर सिंह नेगी पिछले एक महीने से लगातार उसे प्रताड़ित कर रहा है. महिला कॉन्स्टेबल के 3 बच्चे भी हैं. पार्वती गोस्वामी का कहना है कि ड्यूटी पूरी होने के बाद भी थाना प्रभारी उसे कुछ न कुछ काम दे देता है. मानसिक तौर पर लगातार उसका उत्पीड़न किया जा रहा है. पार्वती गोस्वामी ने उच्चाधिकारियों से मामले की शिकायत की है.
बताया जा रहा है कि पार्वती गोस्वामी की ड्यूटी नैनीताल तिराहे पर लगाई गई थी. उसने कुछ निजी परेशानी की वजह से थाना प्रभारी से निवेदन किया था कि कुछ देर के लिए उसे राहत यानी छुट्टी दी जाए, लेकिन थाना प्रभारी ने महिला सिपाही पार्वती गोस्वामी को छुट्टी देने के बचाए यह कहकर डांट दिया कि यह परेशानी तुम्हें अकेली की नहीं है. सभी महिलाओं को होती है, जाकर अपनी ड्यूटी करो.
जिसके बाद महिला कॉन्स्टेबल नैनीताल तिराहे पर ही हंगामा खड़ा कर दिया. जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने किसी तरह से मना कर महिला को वापस घर ले गए. पूरे मामले में पुलिस के उच्च अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए हैं. महिला कॉन्स्टेबल का वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है.