हल्द्वानी:जनपद में महिलाओं की सुरक्षा के लिए तैनात की गई महिला चीता पुलिस कर्मियों ने तीन दिन में 24 शिकायतों का निपटारा किया. इसमें अधिकतर शिकायतें पति-पत्नी और आपसी विवाद के मामले सामने आईं. तीन दिनों के अंदर की चीता पुलिस महिलाओं के लिए मददगार साबित हो रही हैं.
तीन दिनों में टोल फ्री महिला हेल्पलाइन नंबर 8191911090 में तीन और पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 में 21 शिकायतें दर्ज हुई. जिसका महिला चीता पुलिस ने निपटारा कराया. इसमें अधिकतर मामले हल्द्वानी बनभूलपुरा थाना, मंडी पुलिस और मंगल पड़ाव पुलिस क्षेत्र का है.