उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में कालागढ़ रेंज के आबादी क्षेत्र में दिखा बाघ, ग्रामीणों में डर का माहौल - कॉर्बेट टाइगर रिजर्व

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ रेंज में रामगंगा नदी के पार श्मशान घाट के करीब बाघ दिखाई देने से क्षेत्रवासियों में डर का माहौल है. मौके पर वन रक्षकों की टीम तैनात कर दी गई है. साथ ही लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील की गई है.

fear among villagers after Tiger seen
कालागढ़ रेंज के आबादी क्षेत्र में दिखा बाघ

By

Published : May 4, 2022, 9:35 AM IST

Updated : May 4, 2022, 11:57 AM IST

रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ रेंज में बाघ दिखाई देने से क्षेत्रवासियों में डर का माहौल बना हुआ है. वन विभाग इसको लेकर अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है. बता दें कि कालागढ़ में रामगंगा नदी के पास श्मशान घाट के करीब एक बाघ दिखाई देने से लोग दहशत में हैं.

वहीं, वन महकमे ने मौके पर वन रक्षकों की टीम को तैनात कर दिया है. साथ ही लोगों से भी वहां आने-जाने में सावधानी बरतने की अपील की गई है. जानकारी के मुताबिक रामगंगा नदी के किनारे श्मशान घाट के पास बाघ को देखे जाने के बाद से आसपास के लोगों भयभीत हैं.

ये भी पढ़ें:अल्मोड़ा के सल्ट में एससी जाति के दूल्हे को घोड़े से उतारने का आरोप, पीएम मोदी से शिकायत

बता दें कि कालागढ़ और रामगंगा पार के कई गांवों के ग्रामीण इसी रास्ते से आना-जाना करते हैं, लेकिन जब से इसी जगह पर टाइगर का मूवमेंट देखा गया है तब से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. वहीं, कॉर्बेट प्रशासन लोगों को सचेत करने के साथ ही लगातार क्षेत्र में गश्त कर रहा है.

Last Updated : May 4, 2022, 11:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details