हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में पुलिस ने 20 लाख रुपए की स्मैक के साथ बाप-बेटे को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम शाकिर हुसैन और साहिब निवासी बनभूलपुरा है, जिसके पास से पुलिस को करीब 103 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. इस मामले का खुलासा नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट ने किया है.
20 लाख की स्मैक के साथ बाप-बेटा गिरफ्तार, दोनों पहले भी जा चुके हैं जेल - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज
हल्द्वानी पुलिस ने बाप-बेटे को 20 लाख रुपए की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. दोनों पहले भी नशा तस्करी मामले में जेल जा चुके हैं.
उन्होंने बताया कि जिले को नशा मुक्त करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. अवैध नशे के खिलाफ जिले के सभी थानों क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया है. इसी अभियान के तहत बनभूलपुरा थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस और एसओजी नैनीताल की संयुक्त टीम देर रात इंदिरानगर चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही थी. तभी चेकपोस्ट पर ऑल्टो कार आती हुई थी, जिसमें बैठे हुए दोनों लोग भी पुलिस को संदिग्ध लगे.
पढ़ें-धर्म नगरी में रात 10 बजे बाद भी डीजे का शोर, पांच बैंक्वेट हॉल पर लगा जुर्माना
पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से करीब 103 ग्राम स्मैक बरामद हुई. आरोपी बाप-बेटा हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस रिकॉर्ड में पता चला कि इससे पहले भी दोनों जेल जा चुके है.