हल्द्वानी:नगर स्थित एक निजी हॉस्टल से 12वीं में पढ़ने वाला एक छात्र पिछले 4 दिनों से लापता है. घटना के बाद से हॉस्टल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं छात्र के पिता ने हल्द्वानी थाने में अपने पुत्र के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है. जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
बता दें कि लापता हुआ छात्र अमन चंद (18) मूलरूप से उधम सिंह नगर के खटीमा का रहने वाला है. लापता छात्र हल्द्वानी के एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ाई करता था और यहां एक निजी हॉस्टल में रहता था. रोजना की तरह अमन बीते 20 जनवरी की सुबह हॉस्टल से स्कूल के लिए निकला लेकिन वह अपने स्कूल नहीं पहुंचा. वहीं अब छात्र के पिता ने हल्द्वानी थाने में अपने पुत्र के अपहरण की मामला दर्ज कराया है. लापता छात्र अमन के पिता उत्तर प्रदेश लखनऊ में एनसीसी बटालियन में तैनात हैं.