हल्द्वानीः एक शख्स ने अपने 11 साल के बेटे के साथ जहर खा लिया. इसमें बेटे की मौत हो गई है. जबकि, पिता पूरी तरह स्वस्थ है. पुलिस ने मामले में आरोपी पिता को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस मामले को हत्या के एंगल से देख रही है.
घटना ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी क्षेत्र के रामपुर रोड स्थित सीएमटी कॉलोनी की है. यहां कुलदीप गुप्ता ने पहले अपने 11 साल के बेटे कृष्णा को जहर दिया. फिर खुद भी जहर खा लिया. दोनों को अस्पताल में भर्ती किया गया. उपचार के बाद दोनों की तबीयत में सुधार आया तो डॉक्टरों ने दोनों को डिस्चार्ज कर दिया. लेकिन बीती देर रात कृष्णा की अचानक तबीयत बिगड़ गई. जब तक उसे अस्पताल पहुंचाते मासूम ने दम तोड़ दिया.