उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में सड़क दुर्घटना में पिता की मौत, बेटी गंभीर - haldwani bike accident

शहर में सड़क हादसे (haldwani road accident) थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हल्द्वानी के रामपुर रोड पर डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार पिता की मौत हो गई और पीछे बैठी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई

haldwani
हल्द्वानी में सड़क दुर्घटना में पिता की मौत

By

Published : Jan 5, 2022, 6:49 AM IST

हल्द्वानी: हल्द्वानी के रामपुर रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा (haldwani road accident) सामने आया है. जहां डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार पिता की मौत हो गई, जबकि पीछे बैठी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.

बताया जा रहा है कि रामपुर रोड चांदनी चौकी निवासी 51 वर्षीय मान सिंह परगांई अपनी बेटी के साथ बाजार जा रहे थे. बाइक सवार पिता-पुत्री पंचायत घर के पास पहुंचे ही थे कि रुद्रपुर की तरफ से आ रहे डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 की मदद से दोनों घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया.

पढ़ें-बाइक सवार दंपति को ट्रक ने रौंदा, पति-पत्नी की मौके पर ही मौत, बच्चों की हालत गंभीर

जहां इलाज के दौरान मानसिंह की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल बेटी का इलाज किया जा रहा है. टीपी नगर चौकी (Haldwani TP Nagar Chowki) प्रभारी मनोज कुमार का कहना है कि चालक को हिरासत में ले लिया गया है और डंपर को सीज कर दिया है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details