रामनगर:ग्राम सभा बसई के पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा नैनीताल जनपद के अंतर्गत मनरेगा के तहत कार्य करवाए गए थे. जिसका अभी तक भुगतान नहीं हो पाया है. इसको लेकरपूर्व प्रधान शेखर चंद्र ने कहा कि विकास खंड के अधिकारियों ने उनके द्वारा कराए गए कार्यों का भुगतान अभी तक नहीं किया है. जबकि संबंधित शिकायत कई बार उच्चधिकारियों से भी कर दी है. लेकिन अभी तक भुगतान नहीं किया है. इसको लेकर विकास खंड कार्यालय रामनगर के बाहर पिता-बेटी धरने पर बैठे हैं.
भुगतान के संबंध में पिता-बेटी ब्लॉक के बाहर बैठे धरने पर. बता दें कि, रामनगर की ग्राम सभा बसई के पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा नैनीताल जनपद के अंतर्गत मनरेगा के तहत चार मवासी सेट और एक सीसी मार्ग बनाया गया था. जिसका अभी तक भुगतान नहीं हो पाया है. पूर्व प्रधान ने कहा है कि उनके द्वारा कराए गए कार्यों में से वर्क ऑर्डर और जियो टैगिंग दोनों हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि देवकी कांडपाल रोजगार सेवक हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें परेशान करने के लिए उनके कार्यों को अनदेखा किया जा रहा है. उसने समय रहते मस्टरोल नहीं निकाला और अपने कार्य पर ध्यान नहीं दिया. जिसको लेकर प्रार्थी ने कई बार मस्टरोल निकलवाने की विनती की. प्रार्थी ने बीडीओ रामनगर को भी इसकी सूचना दी, उन्होंने भी अनसुना कर दिया. पूर्व प्रधान ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनके द्वारा किए गए कार्यों का 15 दिनों के अंदर भुगतान नहीं किया गया तो वह विकासखंड रामनगर कार्यालय में आत्मदाह जैसा कदम उठाने में भी देर नहीं करेंगे.
पढ़ें:राहुल गांधी को फिर से कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनाने की मांग
खंड विकास अधिकारी नारायण दत्त भट्ट ने कहा कि उनके द्वारा कर्मचारियों से इनके भुगतान संबंधी सूचना दी गई, तो पता लगा कि तीन कामों का इनको भुगतान हो चुका है. दो कार्यों का पैसा अभी प्रगति पर है.