नैनीताल:जिले के धारी, मुक्तेश्वर, रामगढ़ समेत आस-पास के क्षेत्रों में अन्नदाता इस बार मौसम की बेरुखी के चलते काफी परेशान हैं. इस बार नैनीताल के पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश ना के बराबर हुई है. इसकी वजह से पहाड़ी क्षेत्रों में सूखे के हालात उत्पन्न होने लगे हैं. इन दिनों पहाड़ी क्षेत्रों में आलू, मटर, बीन समेत कई फसलें उगाई जाती हैं. जिन पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं.
हालांकि जैसे तैसे काश्तकार सिंचाई कर अपनी फसल उगाने में लगे हुए है, तो वहीं दूसरी तरफ अप्रैल के महीने में पाले ने आलू और मटर की फसल की बर्बाद कर दी है. धारी, मुक्तेश्वर के दर्जनों गांव में पाले ने फसल को बर्बाद कर दिया है. किसानों की माने तो उन्होंने पहली बार ऐसा हुआ कि अप्रैल के महीने में पाला पड़ा है. पाले की वजह से लोद, गल्ला, सूपी, सुनकीय गांवों के किसानों की फसल चौपट होने लगी है. जिस वजह से किसानों के सामने अब नई चुनौती खड़ी हो चुकी है.