हल्द्वानी: पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. गौला नदी के तेज बहाव के चलते नदी किनारे किसानों की कृषि भूमि का कटाव हो रहा है. लेकिन जिला प्रशासन किसानों की भूमि के कटाव को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन हर साल कृषि भूमि के बचाव की बात तो करता है, लेकिन हर साल किसानों को मायूसी ही हाथ लगती है.
हल्द्वानी: उफान पर गौली नदी, भूमि कटाव से किसान परेशान
हल्द्वानी में गौला नदी उफान पर है. जिसके चलते किसानों की जमीन का भूकटाव हो रहा है. जिससे किसान खासे मायूस हैं.
गौली नदी के उफान के बाद कटान का कहर जारी
जिलाधिकारी सविन बंसल का कहना है कि कृषि भूमि बचाव के लिए समय-समय पर नदियों में तटबंध बनाने का काम किया जाता है. यह प्रक्रिया हमेशा चलती है. नदी किनारे रहने वाले लोगों से अपील की गई है कि अगर कोई खतरा पैदा हो तो सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं. उनके रहने की व्यवस्था जिला प्रशासन करेगा.