हल्द्वानीःसोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा गौलापार से लेकर बरेली रोड स्थित सब्जी मंडी तक एक विशाल ट्रैक्टर रैली निकाली गई. किसानों के समर्थन में निकाली गयी इस रैली में सैकड़ों ट्रैक्टर सड़कों पर उतरे. जिसमें कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश, हरेंद्र बोरा सहित संयुक्त किसान मोर्चा के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे. सभी ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार को किसान विरोधी करार दिया.
वहीं, इस दौरान कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश ने कहा कि किसानों के ऊपर केंद्र सरकार ने काला कानून थोप दिया है. इसके विरोध में देशभर का किसान सड़कों पर आ गया है. केंद्र सरकार केवल प्रचार-प्रसार के बाद से ही किसानों के प्रति अपनी हमदर्दी दिखाती है, जबकि आज किसान सबसे ज्यादा परेशान है.