हल्द्वानी: हल्दूचौड़ समेत कई इलाकों के किसानों ने सोमवार को हल्द्वानी के धान खरीद केंद्र पर सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. किसानों पर आरोप है कि धामी सरकार ने उन्हें धान खरीदने का आश्वासन दिया था. बीते दिन आई बारिश के चलते कुछ किसानों के धान काले पड़ गये हैं. इस वजह से धान क्रय केंद्र पर धान नहीं खरीदा जा रहा है.
किसानों का आरोप है कि वे अपनी धान की फसल को लेकर क्रय केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. लेकिन अधिकारी धान खरीदने से मना कर रहे हैं. ऐसे में किसानों के आगे संकट खड़ा हो गया है. किसानों की ट्रैक्टर-ट्रॉली कई दिनों से धान क्रय केंद्रों पर खड़ी हैं, लेकिन धान की खरीद नहीं हो पा रही है.