उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: बरसात और ओलावृष्टि से किसानों की फसल बर्बाद, मुआवजे की मांग - effect of lockdown on farmers haldwani

लॉकडाउन के बीच बारिश और ओलवृष्टि से किसानों की समस्या और भी बढ़ गई है. पहाड़ी फलों को भी काफी क्षति पहुंची है. किसानों ने सरकार से भरपाई की मांग की है.

हल्द्वानी लॉकडाउन में ओलावृष्टि न्यूज , rain and hail in lockdown haldwani news
किसानों का नुकसान.

By

Published : Apr 27, 2020, 8:11 PM IST

हल्द्वानी: लॉकडाउन की मार झेल रहे किसानों के ऊपर बरसात और ओलावृष्टि के चलते दोहरी मार पड़ी है. बीते तीन दिनों से हुई बरसात और ओलावृष्टि के चलते नैनीताल जनपद के किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है.सबसे ज्यादा नुकसान पहाड़ के काश्तकारों को उठाना पड़ा है.

किसानों का 50% फसल बर्बाद हुआ है. किसानों का कहना है कि गेहूं के फसल के साथ-साथ प्याज, आम, लीची, और पहाड़ी फल आड़ू,पूनम को खासा नुकसान पहुंचा है. साथ ही किसानों ने सरकार से मुआवजे की भी मांग की है. वहीं जिलाधिकारी ने नुकसान के आकलन और मुआवजे के लिए टीम गठीत कर दी है.

किसानों को हुआ नुकसान.

यह भी पढ़ें-मसूरी में भारी बारिश से गिरा तापमान, ओलावृष्टि से ठंड का एहसास

जिलाधिकारी सविन बंसल का कहना है कि बरसात और ओलावृष्टि से हुए किसानों के फसलों के नुकसान के आकलन के लिए कृषि विभाग और उद्यान विभाग को निर्देशित किया गया है. एक सप्ताह के भीतर किसानों के फसलों के नुकसान का आकलन कर उनको मुआवजा देने का काम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details