हल्द्वानीःहल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र के 5 गांव में धान खरीद नहीं होने से नाराज किसान डीएम कैंप कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने जल्द धान खरीद की मांग उठाते हुए ज्ञापन दिया. किसानों ने कहा कि गौलापार क्षेत्र के 5 गांव क्षेत्र से लगे हुए गांव हैं. जहां भारी मात्रा में धान की पैदावार होती है. लेकिन वन भूमि होने के चलते सरकारी धान क्रय केंद्रों पर धान की खरीद नहीं की जाती है, जिसके चलते उनको अपने धान को बिचौलियों को औने पौने दामों में बेचना पड़ता है. ऐसे में किसानों ने डीएम से धान खरीद केंद्र लगाने की मांग की है.
किसानों का कहना है कि इन गांव में करीब 400 से अधिक किसान रहते हैं, जो धान सहित अन्य फसलों का उत्पादन करते हैं. लेकिन इन किसानों के उत्पादन को सरकारी क्रय केंद्रों पर नहीं खरीदा जाता है, जिसके चलते उनको काफी नुकसान उठाना पड़ता है.