हल्द्वानी:आज गौलापार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों के साथ मिलकर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल का श्राद्ध किया. इस दौरान किसानों ने कृषि मंत्री के चित्र के आगे अनाज फल, फूल के साथ बकायदा पूजा पाठ करते हुए नारेबाजी की. इस दौरान किसानों ने कहा कि कृषि मंत्री ने मक्के के समर्थन मूल्य तो घोषित कर दिये लेकिन किसानों की मक्के का रेट बाजारों में नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में मजबूरन मक्के को औने पौने दामों में बेचना पड़ रहा है.
किसानों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि कृषि मंत्री और सरकार ने मक्के का समर्थन मूल्य 1750 रुपए घोषित किया है. मगर सरकार द्वारा न ही मक्के की खरीद के लिए कोई केंद्र बनाये गये हैं और न ही समर्थन मूल्य पर किसानों से मक्के खरीदे जा रहे हैं.
पढ़ें- रेजांग ला की ठंडी चोटियों में गोलियों की आवाज से दम तोड़ती सच्चाई