उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: किसानों ने किया कृषि मंत्री सुबोध उनियाल का श्राद्ध - Farmers protest in Haldwani

सरकार द्वारा मक्के का समर्थन मूल्य निर्धारित किये जाने के बाद भी किसानों को उनकी कीमत नहीं मिल रही है. किसानों का कहना है कि सरकार ने मक्के की खरीद के लिए कोई केंद्र नहीं बनाये हैं. जिसके कारण उन्हें मजबूरन मक्के को औने पौने दामों में बेचना पड़ रहा है.

Agriculture Minister Subodh Uniyal
किसानों ने किया कृषि मंत्री सुबोध उनियाल का श्राद्ध

By

Published : Sep 11, 2020, 9:16 PM IST

हल्द्वानी:आज गौलापार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों के साथ मिलकर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल का श्राद्ध किया. इस दौरान किसानों ने कृषि मंत्री के चित्र के आगे अनाज फल, फूल के साथ बकायदा पूजा पाठ करते हुए नारेबाजी की. इस दौरान किसानों ने कहा कि कृषि मंत्री ने मक्के के समर्थन मूल्य तो घोषित कर दिये लेकिन किसानों की मक्के का रेट बाजारों में नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में मजबूरन मक्के को औने पौने दामों में बेचना पड़ रहा है.

किसानों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि कृषि मंत्री और सरकार ने मक्के का समर्थन मूल्य 1750 रुपए घोषित किया है. मगर सरकार द्वारा न ही मक्के की खरीद के लिए कोई केंद्र बनाये गये हैं और न ही समर्थन मूल्य पर किसानों से मक्के खरीदे जा रहे हैं.

पढ़ें- रेजांग ला की ठंडी चोटियों में गोलियों की आवाज से दम तोड़ती सच्चाई

ऐसे में किसान अपने मक्के को मंडी में निजी आढ़तियों को पास ले जा रहे हैं. जो 700 से लेकर 800 रुपए कुंतल इसे खरीद रहे हैं. ऐसे में किसान मजबूर अपने मक्के को ओने पौने दामों में आढ़तियों के हाथों बेचने को मजबूर हैं.

पढ़ें-प्रधानमंत्री मोदी की 'राह' पर हरदा, बजाएंगे घंटी-शंख, रखेंगे उपवास

किसानों ने कहा इसे लेकर वे सरकार और कृषि मंत्री से शिकायत कर चुके हैं. मगर उनकी कोई सुनने को तैयार नहीं है. ऐसे में इसी माह में उन्हें मजबूरन कृषि मंत्री सुबोध उनियाल का श्राद्ध करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details