हल्द्वानी: प्रदेश की डबल इंजन सरकार में किसानों को दोहरा झटका लगा है. गन्ना किसानों का बकाया भुगतान अभी तक हो नहीं पाया है और अब गेहूं भुगतान भी लटक गया है. कुमाऊं मंडल के नैनीताल, उधम सिंह नगर और चंपावत जिले से सरकार ने को-ऑपरेटिव संस्थाओं के माध्यम से अब तक एक लाख क्विंटल गेहूं खरीदा. जिसकी कीमत करीब 18 करोड़ रुपए है, लेकिन अभी तक किसानों को सिर्फ 75 लाख रुपये का भुगतान हुआ है.
पढ़ें- मतगणना की तैयारियों में जुटा निर्वाचन आयोग, क्षेत्रीय अधिकारियों को दी ट्रेनिंग