हल्द्वानी:शहर के कई क्षेत्रों में गेंदे के फूलों की खेती बड़ी मात्रा में की जाती है. दीपावली में फूलों की खेती करने वाले काश्तकारों को भी काफी उम्मीदें होती हैं, लेकिन इस बार दीपावली लेट होने के चलते फूलों की खेती करने वाले काश्तकार मायूस हैं. इस बार समय से पहले फूल खिलने से खेतों में ही खराब हो रहे हैं. जिससे किसानों के चेहरे मुरझाए हुए हैं.
दीपावली पर्व पर पूजा के लिए फूलों की विशेष मांग रहती है. लोग फूलों की माला भी घरों में लगाते हैं. ऐसे में हर साल दीपावली के मौके पर फूलों की खेती करने वाले काश्तकारों में उत्साह देखा जाता है, लेकिन इस बार मायूसी देखी जा रही है. देवलचौड़ खाम में कई काश्तकार गेंदे के फूलों की खेती करते हैं. काश्तकार दीपावली के मौके पर फूल को तोड़ कर मंडियों में बेचते हैं, लेकिन काश्तकारों को मंडियों में फूल के दाम नहीं मिल पा रहे हैं.