हल्द्वानी: बीते कई दिनों से कुमाऊं मंडल में भारी बारिश हो रही है. बारिश के चलते पहाड़ के काश्तकारों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. नैनीताल जिले के फल पट्टी क्षेत्र के नाम से जाने जाने वाला भीमताल क्षेत्र में अतिवृष्टि से करीब 70% फसलों को नुकसान पहुंचा है. ऐसे में किसानों के हुए नुकसान की भरपाई के लिए भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग उठाई है.
विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा है कि भारी बरसात के चलते उनके क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है. किसानों के फसलों के साथ-साथ कई जगहों पर खेत बह गए हैं. इसके अलावा कई ग्रामीणों के मकानों को भी नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद उस क्षेत्र में बंद हुई सड़कों को जेसीबी मशीन के माध्यम से खोला जा रहा है. उनके क्षेत्र की अधिकतर सड़कें अब खुल चुकी हैं. भारी वर्षा और आपदा के मद्देनजर वह खुद अपने क्षेत्र पर नजर बनाए हुए हैं.
पढ़ें-टिहरी में उफान पर नाला, कुमाल्ड़ा में दो बच्चों समेत 14 पर्यटक फंसे, JCB की मदद से बचाए गए