नैनीताल : सेब के शौकीनों के लिए इस बार नैनीताल की फ्रूट बेल्ट से अच्छी खबर है. जिले की रामगढ़ और मुक्तेश्वर फल पट्टी में सेब की बंपर पैदावार हुई है. इससे किसानों के चेहरे खिले हुए हैं. पहाड़ के किसान बताते हैं कि इस बार जनवरी-फरवरी में हुई बर्फबारी से सेब की पैदावार अच्छी हुई है.
जिले का रामगढ़ और मुक्तेश्वर फल क्षेत्र अपने सेब, आड़ू, पुलम सहित पहाड़ी फलों के काफी प्रसिद्ध है. इन क्षेत्रों के फलों की मांग दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता समेत देश की बड़ी मंडियों में होती है. जिससे इन किसानों को काफी फायदा भी होता है. इस वजह से पहाड़ी किसानों का साल भर भरण-पोषण होता है. लेकिन सेब की अच्छी पैदावार के बाद भी ये किसान थोड़े डरे भी हैं कि कोरोना संक्रमण के चलते उनका सेब कहीं पेड़ों पर ही न सड़ जाए.