उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

किसानों को मार्केट में मिल रहे गेहूं के अच्छे दाम, सरकारी क्रय केंद्रों पर देने से हाथ किए खड़े - गेहूं के अच्छे दाम

इस बार किसानों को सरकारी क्रय केंद्रों से ज्यादा मार्केट में गेहूं के दाम मिल रहे हैं. जिससे किसान मार्केट में गेहूं बेच रहे हैं. वहीं सरकारी क्रय केंद्रों में गेहूं की खरीद ना होने से सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं सरकार ने इस साल गेहूं खरीद का जो लक्ष्य रखा है, वो आंकड़ा कम होने की आशंका जताई जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 5, 2023, 8:59 AM IST

Updated : May 5, 2023, 11:46 AM IST

किसानों को मार्केट में मिल रहे गेहूं के अच्छे दाम

हल्द्वानी:प्रदेश में इस बार अच्छी गेहूं की पैदावार होने के बावजूद भी किसानों ने सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं देने से हाथ खड़े कर दिए हैं. बताया जा रहा है कि किसानों को खुले बाजार में गेहूं के दाम अच्छे मिल रहे हैं. इस वजह से किसान सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं नहीं बेच रहे हैं. जिसके चलते सरकारी खरीद प्रभावित हो सकती है.

प्रदेश में हर साल सरकार द्वारा समर्थन मूल्य की दर से गेहूं और धान की खरीद की जाती है. लेकिन इस बार सरकारी रेट कम होने के चलते किसान अपनी गेहूं को सरकारी क्रय केंद्रों पर नहीं बेच रहे हैं. क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक (आरएफसी) बीएस चलाल ने बताया कि सरकारी क्रय केंद्रों पर इस बार किसान गेहूं लेकर नहीं आ रहे हैं. कहा कि खुले बाजार में किसानों को गेहूं के दाम ₹ 22 से ₹25 सौ रुपए तक प्रति कुंतल के रेट से मिल रहे हैं. जबकि सरकारी क्रय केंद्र पर सरकार द्वारा समर्थन मूल्य 2125 रुपए रखे हैं. जिससे किसान सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं बेचने नहीं ला रहे हैं.
पढ़ें-विकास कार्य तय समय पर पूरे करने के निर्देश, विभागीय मंत्री ने अधिकारियों के कसे पेंच

क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक अधिकारी ने बताया कि 30 अप्रैल से गेहूं खरीद शुरू हो गई है. इस वर्ष सरकार द्वारा 2.90 लाख मैट्रिक टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य रखा गया है. अभी तक मात्र 121 कुंतल गेहूं की खरीद हुई है. उन्होंने बताया कि गेहूं खरीद के लिए 166 गेहूं खरीद केंद्र बनाए गए हैं. 1 अप्रैल से खरीद सत्र शुरू हो चुकी है जो 30 जून तक चलेगा. उन्होंने बताया कि किसान अपनी उपज को खुली मार्केट में बेचने के लिए स्वतंत्र है. बाजारों में रेट अधिक मिलने के चलते किसान सरकारी क्रय केंद्रों पर नहीं पहुंच रहे हैं. गेहूं खरीद कम होने की जानकारी शासन को भी दे दी गई है.

Last Updated : May 5, 2023, 11:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details