हल्द्वानी: गौलापार का क्षेत्र उन्नत खेती के लिए जाना जाता है. यहां के किसानों का धान और गेहूं के साथ-साथ टमाटर की खेती मुख्य खेती है. कभी गौलापार का टमाटर की पहचान देश के साथ विदेश में भी की जाती है, लेकिन अब यहां के किसान अब पारंपरिक खेती छोड़ अन्य खेती की ओर जा रहे हैं. गौलापार के रहने वाले किसान रामपाल टमाटर और पारंपरिक की खेती को छोड़ पिछले तीन सालों से गुलाब की खेती कर रहे हैं. जहां खेती से हर साल लाखों रुपए कमा रहे हैं. यहां तक की अपने खेत में करीब एक दर्जन से अधिक लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं.
किसान रामपाल का कहना है कि पिछले कई सालों से वह पारंपरिक खेती के साथ-साथ टमाटर की खेती करते आ रहे थे, लेकिन बढ़ती महंगाई और लागत अधिक व उत्पादन कम होने के चलते अब उन्होंने गुलाब और गेंदे के फूलों की खेती करना शुरू किया. कोरोनाकाल से वह गुलाब की फूलों की खेती करते आ रहे हैं. तीन एकड़ में गुलाब की फूलों की खेती की है. जिससे वह हर साल लाखों रुपए कमा रहे हैं. यही नहीं इस खेती करने के लिए अन्य किसानों को भी वह प्रेरित कर रहे हैं. रामपाल के मुताबिक कम जमीन, कम लागत और कम समय में अधिक से अधिक मुनाफा कमाने के लिए फूलों की खेती सबसे उत्तम है.